26.1 C
Rudrapur
Sunday, March 16, 2025

kichha निकाय चुनाव : हाईकोर्ट से सरकार को फिर झटका, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

किच्छा में आरक्षण की स्थिति साफ करने का निर्देश, जल्द होगा चुनाव
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। किच्छा में निकाय चुनाव के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को झटका दिया है। कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने किच्छा में आरक्षण की स्थिति साफ करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही किच्छा में भी निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। कांग्रेस नेताओं ने इसे जनता की जीत बताते हुए मिठाई भी बांटी है। बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने 102 निकायों में से 100 निकाय पर ही आरक्षण घोषित किया था। जिसमें किच्छा व नरेंद्र नगर को बाहर रखा गया था। इस पर सिरौली निवासी नईम उल खान और सन्तोष रघुवंशी ने हाईकोर्ट ने याचिका दायर कर किच्छा में भी आरक्षण घोषित करने तथा यहाँ चुनाव कराने की मांग की थी। जिसके बाद आज हाईकोर्ट की डबल बैंच में सुनवाई के दौरान सरकार को फटकार लगाते हुए किच्छा में आरक्षण की स्थिति साफ कर चुनाव की कार्यवाही आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। कोर्ट के इस आदेश की खबर जैसे ही किच्छावासियों को लगी, वहां के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। विपक्ष के नेताओं ने विधायक तिलकराज बेहड़ के साथ मिठाई भी बांटी है। विधायक बेहड़ ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए किच्छा को चुनाव से वंचित रखने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन हमारे लोगों के प्रयास और कोर्ट के दखल के बाद अब किच्छा में भी आरक्षण की स्थिति साफ होने के बाद चुनाव होगा। जिससे यहां की जनता को लाग मिलेगा। मिठाई बांटने वालों में तमाम कांग्रेसी शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर