विपिन व हरीश के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत
न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। भाजपा सांसद अजय भट्ट को अचानक अपने बीच देखकर छिनकी के ग्रामीण उत्साहित हो उठे। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने भाजपा नेता विपिन जल्होत्रा व हरीश खानवानी के नेतृत्व में सांसद भट्ट को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव में किच्छा विधानसभा के ग्राम छिनकी से भाजपा सांसद अजय भट्ट को बड़ी संख्या में वोट पड़े थे। यह पहला मौका था जब किसी भाजपा प्रत्याशी को इतने वोट पड़े हों, वो भी तब जब गांव में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की संख्या अधिक हो। ऐसे में भाजपा नेता हरीश खानवानी से सांसद भट्ट ने छिनकी गांव आने का वादा किया था। इसी वादे को पूरा करने सांसद भट्ट बुधवार को अचानक से छिनकी गांव पहुंच गये।
उन्होंने सबसे पहले वहां के गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके पश्चात उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की तथा गांव के मंदिर में आयोजित भंडारे का प्रसाद भी आम लोगों की तरह जमीन में बैठकर ग्रहण किया। सांसद ने लोकसभा चुनाव में मिली विशाल जीत के लिये जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उनको दोबारा से दिल्ली पहुंचाया है, उस पर वह पूरी निष्ठा से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान लोगों ने गांव की विभिन्न समस्याओं से भी उनको रूबरू कराया। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनके समाधान के लिये निर्देशित किया। वहां पर राजीव सक्सेना, अक्षय अरोरा, नवजोत सिंह, बाबू गिरी, माखन पुरी, गंगा गिरी, रोशल लाल, रामगुलाम मौर्या, रमेश पुरी, गुरदीप सिंह, पिन्दर सिंह, विक्की गोराया, सुंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, मुकेश मौर्या, मोहम्मद तारिक, अब्दुल सईद, फुरकान मलिक, मकसूद अहमद आदि मौजूद रहे।
पानी की टंकी से जुड़ी समस्याएं गिनाई
किच्छा। ग्रामीणों ने सांसद भट्ट के सामने जल जीवन मिशन के तहत निर्माणधीन पानी की टंकी से जुड़ी समस्याओं को गिनाया। जिस पर सांसद ने सीडीओ को निरीक्षण और जांच के आदेश दिये।
खतौनी न मिलने की समस्या
किच्छा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले लंबे वक्त से तहसील प्रशासन द्वारा छिनकी गांव के किसानों की खतौनियों को नहीं दिया जा रहा है। जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसपर सांसद ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा से दूरभाष पर वार्ता कर उनको निर्देशित किया। इसके अलावा गांव की एक सड़क को लेकर भी लोगों ने सांसद को अवगत कराया।
बिना किसी चुनावी माहौल के पहली बार कोई सांसद उनके गांव में आया और उनकी समस्याओं को सुना। सांसद महोदय को अपने साथ देखकर खुशी हो रही है। सांसद ने हमारी समस्याओं को ना सिर्फ सुना बल्कि अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
मोहम्मद तारिक
पूर्व प्रधान, छिनकी