13.5 C
Rudrapur
Wednesday, January 28, 2026

kichha : खेत में मिला चौकीदार का शव, हड़कंप, पढ़े पूरी जानकारी…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, किच्छा: कलकत्ता चौकी क्षेत्र्रागंत एक खेत में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक के शरीर पर किसी धारदार हथियार के निशान दिखायी दिये हैं।

शनिवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि प्राग फार्म स्थित पालेज में चौकीदारी करने वाला चरण सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी धाधा फार्म का शव खेत में पड़ा है। शव सबसे पहले अब्दुल शमी नाम के व्यक्ति ने देखा।

अब्दुल के अनुसार मृतक फार्म के पालेज में बनी झोपड़ी में रहता था लेकिन आज सुबह जब उसे वह वहां नहीं दिखा तो उसने आसपास में ढूंढा। इसकी सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस के अलावा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार मय टीम के मौके पर पहुंच गये।

प्रथम दृष्टया मामला हत्या का माना जा रहा है। कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर