न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। उत्तराखंड ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में किच्छा के सोनी ढिल्लन ने गोल्ड जीता है। सोनी ने 70 किलो वेट प्रतियोगिता में यह मुकाम हासिल किया है। सोनी ने आयोजकों का आभार जताया है। बता दें कि 16 फरवरी को जसपुर में उत्तराखंड ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कोच नीरज मैनी के छात्रों सहित तमाम युवाओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में किच्छा निवासी सोनी ढिल्लन ने 70 किलो प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह लंबे समय से बॉडी बिल्डिंग कर रहे हैं और अब उन्हें इसमें आनंद आने लगा है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहते हुये अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो युवा नशे से दूर रहकर अपने शरीर पर ध्यान देते हैं उनका जीवन बेहद शानदार रहता है।
kichha : बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में किच्छा के सोनी ढिल्लन ने जीता गोल्ड, पढ़े पूरी खबर…
