किच्छा। कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चाबंदी तेज कर दी है। उन्होंने गुरुवार को किच्छा कोतवाल का पुतला आग के हवाले कर दिया। यही नहीं, उन्होंने 1 मार्च को बड़ा आंदोलन करने तथा 5 मार्च को एसएसपी दफ्तर का घेराव करने भी चेतावनी दी है।
विधायक बेहड़, कोतवाली प्रभारी के ट्रांसफर की मांग कर रहे हैं। आज कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं संग विधायक बेहड़ एमपी चौक पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये कोतवाली प्रभारी का पुतला फूंका। विधायक ने कहा कि किच्छा पुलिस सत्ता पक्ष के लोगों के इशारे पर काम कर रही है। जिसका उदाहरण, किच्छा में सहकारिता के चुनाव के दौरान देखने को मिला, किच्छा कोतवाल ने किसी के इशारे पर चुनाव को प्रभावित करने के लिये वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरवरयार खां को हिरासत में लिया। यही नहीं, उनके साथ गलत व्यवहार भी किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस का रैवय्या सही नहीं ह
ऐसे में हम पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार हैं। अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि सहकारिता चुनाव के लिये किच्छा में वोटिंग के दौरान प्रस्तावक बने कांग्रेस नेता हाजी सरवरयार खां को पुलिस पूछताछ के लिये कोतवाली ले गयी थी। इस दौरान कांगे्रसियों और पुलिस के बीच जोरदार बहस भी हुई। विधायक बेहड़ ने कहा था कि पुलिस ने जान बूझकर हमारे नेता को उठाया ताकि चुनाव को प्रभावित किया जा सके। उन्होंने कहा कि दो बार हाथ जोडऩे पर भी कोतवाल को शर्म नहीं आयी और उन्होंने अपनी मनमानी की। लेकिन अब वो शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने साफ किया कि वह पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इसी के अनुरूप आज किच्छा में कोतवाली प्रभारी का पुतला फूंका गया। सभी ने एक स्वर में कोतवाली प्रभारी का ट्रांसफर करने की मांग की है।
वहां पर राजेश प्रताप सिंह, दर्शन सिंह कोली, ओमप्रकाश दुआ, चौधरी भूपेंद्र सिंह, विनोद कोरंगा, सरवरयार खां, सरवर हुसैन, कुलदीप सिंह लक्की आदि मौजूद रहे।
Kichha: विधायक बेहड़ ने कोतवाल हटाओ का नारा लगा फूंका पुतला
