न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। नगर के सीताराम मंदिर में कांगे्रस नेता बंटी पपनेजा और दुर्गेश गुप्ता ने हवन कुंड की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि हम सभी को धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। बता दें कि किच्छा के पंजाबी कॉलोनी वार्ड 16 में बहुत ही प्राचीन सीताराम मंदिर है। जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर परिसर में हवन कुंड नहीं होने के चलते वहां पहुंचने वाले भक्तों को इससे जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। जिसकी जानकारी पर कांगे्रस नेता बंटी पपनेजा और दुर्गेश गुप्ता ने मंदिर प्रशासन से सम्पर्क कर वहां हवन कुंड बनाने में सहयोग करने की पहल की। जिसके बाद दोनों नेताओं ने ईश्वर की कृपा से हवन कुंड की आधारशिला रखी। पंडितजी केद्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराकर आधारशिला रखी गयी। जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।