व्यापार मंडल चुनाव की घोषणा की मांग को लेकर तहसील में धरने पर बैठे भाजपाई
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- किच्छा व्यापार मंडल चुनाव की घोषणा की मांग को लेकर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अपने समर्थकों और भाजपाइयों के साथ तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए।उन्होंने धरना स्थल पर वहां के विधायक तिलक राज बेहड पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि विधायक बेहड जबरन व्यापार मंडल पर अपना कब्जा करना चाहते हैं। उन्हें जन सरोकारों की चिंता नहीं है क्योंकि विधायक किसी एक पार्टी का नहीं होता वह पूरे क्षेत्र का विधायक होता है ।ऐसे में वह व्यापार मंडल में कब्जा करने के लिए जबरन अवैध वोट बनवा रहे हैं।

उन्होंने अपने चहेतों को लाभ देने के लिए दो-दो व्यापार मंडल, दो-दो पंजाबी सभा, दो-दो रामलीला कमेटी बना ली। शुक्ला ने आरोप लगाया कि विधायक बेहड सामाजिक ताने-बाने लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि रुद्रपुर की जनता ने उन्हें नकार दिया था और बिल्ली के भाग से छींका फूटा तो वह किच्छा के विधायक बन गए। लेकिन वह जीत के अहंकार में ना रहे हैं और जनता की सेवा करें। उन्होंने कहा कि विधायक बेहड सभी को धमकाते रहते हैं । पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि जब किसी वृक्ष पर फल आ जाते हैं तो वह पेड़ झुक जाता है ऐसे में बेहड भी जनता के सामने झुकना सीखे।उन्होंने कहा कि वह 10 साल यहां के विधायक रहे लेकिन उन्होंने व्यापार मंडल के किसी मामले में हस्तक्षेप नहीं किया लेकिन विधायक बेहड व्यापार मंडल के मामले में हस्तक्षेप कर रहे हैं। शुक्ला ने कहा कि वह मोदी और धामी के सिपाही हैं और अब यह व्यापार मंडल की लड़ाई राजनीतिक अखाड़े में लडी जाएगी।