चेन स्नेचिंग सहित अन्य अपराध के मामले में पीडि़तों को कार्यवाही का इंतजार
न्यूज़ प्रिंट,किच्छा। कोतवाली पुलिस आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है। अपराधी आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं। बीते एक माह में चोरी, चेन स्नेचिंग सहित कई वारदात हो चुकीं हैं। लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस के हाथ खाली ही हैं। बात करें बीते एक माह की तो किच्छा सहित आसपास के क्षेत्र में चोरी सहित चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया है। यही नहीं, ३१ जुलाई को बेनी नदी किनारे मिले एक महिला के शव के मामले में भी पुलिस खाली हाथ ही दिख रही है। खुलासे के नाम पर सिर्फघटनास्थल का निरीक्षण और पीडि़त को आश्वासन ही हाथ लगता है। न तो पुलिस अपराधियों का पता लगा पा रही है, न हीं वारदात पर रोक ही लगा पा रही है। सोमवार को व्यापारी नेता गुलशन सिंधी, नीरज बजाज, शिवकुमार मित्तल सहित तमाम लोगों ने किच्छा कोतवाली पहुंचकर बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की। व्यापारी नेता गुलशन ने कहा कि शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति से बाइक सवार लोगों के द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया जाता है। इसकी शिकायत के बावजूद पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पायी है। ऐसे में आज तमाम लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर खुलासे की मांग की गयी है। वहां उपस्थित पुलिस के अधिकारी ने जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।