न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर । रुद्रपुर में नशा उन्मूलन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नशे के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी पार्क में जाकर संपन्न हुई।
इस जागरूकता रैली में कृष्णा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यालय से यतेन्द्र कुलश्रेष्ठ, दीपक सिंह, गजेन्द्र सिंह एवं सत्यदेव जी सहित अन्य छात्रों ने नशे के विरुद्ध संदेश दिया।
रैली के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित मोहन कौशिक ने छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे परिवार को बर्बादी की ओर ले जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि कृष्णा इंटर कॉलेज समय-समय पर नशे के खिलाफ जागरूकता रैलियों का आयोजन करता है, जिसमें सभी छात्र सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
इस अवसर पर छात्रों को नशे से दूर रहने और समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया।


