29.2 C
Rudrapur
Thursday, July 31, 2025

Rudrapur: CBSE नॉर्थ जोन क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में कुंज चौधरी ने जीता कांस्य पदक

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर के कक्षा 7 में अध्ययनरत इंदिरा कॉलोनी निवासी कुंज चौधरी ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी और समर्पण से CBSE नॉर्थ जोन क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में कांस्य पदक प्राप्त किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी, जसपुर में आयोजित हुई, जिसमें देशभर के लगभग 4000 चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया।

कुंज ने अपने अनुशासन, खेल कौशल और जोश से न सिर्फ अपनी टीम को मजबूती दी, बल्कि रुद्रपुर और उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया। उनके पिता, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री हरीश चौधरी ने बेटे की इस उपलब्धि को मेहनत और जुनून का नतीजा बताया।

रुद्र लाइंस क्रिकेट अकादमी के कोच नवीन टम्टा और दीपक आर्य ने कुंज के प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाई। कोच टम्टा ने कहा कि “कुंज में गज़ब की प्रतिभा है, यह तो केवल शुरुआत है। वह भविष्य में राष्ट्रीय टीम में भी जगह बना सकता है।”

कुंज की सफलता पर क्षेत्रभर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं। बधाई देने वालों में शामिल हैं:
पूर्व मेयर रामपाल सिंह, कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना भनोट, डिसएबल स्पोर्टिंग समिति के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चूघ, अनिल चौहान, राकेश सिंह, भुवन गुप्ता, शैलेंद्र रावत, प्रमोद शर्मा, विनय विश्वास, अंबर सिंह, आयुष तनेजा, बबलू दिवाकर, शरद जोशी, सत्य प्रकाश, अनु चौधरी और अन्य गणमान्य जन। कुंज चौधरी की यह उपलब्धि रुद्रपुर के लिए गौरव और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर