15.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

सिडकुल की फैक्ट्रियों में श्रमिकों का खुलेआम हो रहा है उत्पीड़न- लखेड़ा

अवश्य पढ़ें

श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने की पत्रकार वार्ता, आंदोलन की दी चेतावनी 

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – सिडकुल की फैक्ट्री में श्रमिकों का खुलेआम उत्पीड़न किया जा रहा है और नियम कानून का उल्लंघन किया जा रहा है ऐसे में यदि श्रमिकों के हित में श्रम कानून लघु कराकर न्याय नहीं किया गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। आज रुद्रपुर के एक होटल में श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने पत्रकार वार्ता की। मोर्चा के महासचिव चंद्र मोहन लखेड़ा ने कहा कि जहां सड़कों की कुछ कंपनियां श्रमिक जिला प्रशासन और श्रम विभाग द्वारा कराए गए त्रिपक्षीय समझौते को लागू करने को संघर्ष कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ कई कंपनियां समझौता का उल्लंघन कर श्रमिकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। मोर्चा के प्रचार सचिव हरेंद्र सिंह ने बताया कि डॉल्फिन कंपनी में भयावह स्थिति बनी हुई है ,स्थाई श्रमिकों को अकारण ठेकेदारी की नौकरी में नियोजित किया गया है। कई श्रमिकों को बिना सूचना दिए गेटबंदी की जा चुकी है उन्हें न्यूनतम वेतन और बोनस भी नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि कई श्रमिकों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं जो अन्यायपूर्ण करवाई है।

add:

उन्होंने कहा शासन प्रशासन भी न्यूनतम वेतनमान लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। जिसको लेकर पूर्व में आंदोलन किया जा चुका है। कार्यकारी अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि विधायक शिव अरोड़ा ने सकारात्मक पहल दिखाते हुए कई वार्ताएं की और आश्वासन दिया कि 21 जुलाई को डॉल्फिन कंपनी के सभी छह श्रमिक नेताओं पर गुंडा एक्ट के तहत भेजे गए नोटिस और कायम वाद को निरस्त कर दिया जाएगा और श्रमिकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि विधायक का आवास घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है ।यदि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान निकाल तो 31 जुलाई को कलेक्ट्रेट रुद्रपुर में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष गणेश मेहरा ने कहा कि यदि दो सप्ताह के भीतर लुकास, टीवीएस, डॉल्फिन, करौलिया, इंटरेक्ट सहित सभी पीड़ित मजदूरों को न्याय नहीं मिला तो 11 अगस्त को विधायक का आवास घेरा जाएगा। वार्ता के दौरान मुकुल ,दिनेश चंद्र ,राजेश चंद्र ,ललित कुमार, हरेंद्र ,दलजीत सिंह, देवेंद्र सिंह मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर