29.4 C
Rudrapur
Tuesday, July 8, 2025

सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों युवकों से करोड़ों की ठगी, अब चढ़ा STF के हत्थे…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट देहरादून। सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों युवकों से करीब दो करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। एसटीएफ ने धोखाधड़ी करने वाला फरार इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया है। फरार इनामी गैंगस्टर देहरादून को पिछले कुछ समय से ठिकाना बनाए हुए था।

सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों युवकों से ठगी

आरोपी की पहचान पंकज सामन्त पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी बिहार के रूप में हुई है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड के युवकों को फौज में भर्ती करवाने के नाम पर 2 करोड़ रूपये से अधिक की ठगी किए जाने के सम्बन्ध में पिथौरागढ़ के अलग-अलग थानों में चार और उधम सिंह नगर में दो मुकदमे दर्ज थे

आरोपी 2023 से लगातार फरार चल रहा था फरार

आरोप उत्तराखंड के लाखों युवकों को फ़ौज में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि आरोपी वर्ष 2023 से लगातार फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी से बचने के लिए पहचान छिपाकर रह रहा था आरोपी

SSP ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी काफी शातिर किस्म का है। जो किसी प्रकार से फोन का उपयोग नहीं करता था। पुलिस ने आरोपी पंकज को मैन्युअल सूचनाओं के आधार पर बीती रात देहरादून के राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने बताया कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये काफी समय से धोरण खास राजपुर में अपना ठिकाना बनाए हुए था।

आरोपी पंकज अपनी पहचान बदलकर यहां रह रहा था। इसके साथ ही उसका अपने परिजनों से भी किसी भी प्रकार से सम्पर्क नहीं था। बता दें आरोपी ने फरार होने के बाद से ही अपना फोन बंद कर लिया था। आरोपी राजपुर क्षेत्र में भी सक्रिय होकर युवको को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की योजना बना कर अंजाम देने के फिराक में था।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर