न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र उधम सिंह नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, और इंटर कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं का निशुल्क नेत्र परीक्षण करेगा।
नेत्र परीक्षण के कार्य का शुभारंभ उधम सिंह नगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल, कंचन बाई जी कुटिया आनंदपुर, मोहन खेड़ा द्वारा प्राथमिक विद्यालय भूरा रानी से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का सबसे महत्व अंग हैं। इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि इस सेवा के कार्य में स्वास्थ्य विभाग पूरा सहयोग करेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष एसके मित्तल, डायरेक्टर डॉ. ललित मोहन उप्रेती (पूर्व निदेशक स्वास्थ्य) तथा डॉक्टर दीपक भट्ट आर्थोपेडिक सर्जन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ डी के भट्ट ने की। इस अवसर पर डा उप्रेती ने कहा कि सी आर मित्तल नेत्रदान केंद्र द्वारा अब तक 35 लोगों से मृत्यु के उपरांत सफलता पूर्वक नेत्र दान (कॉर्निया) कराए गए और डा सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी स्थित अर्जुन आई बैंक के माध्यम से 62 लोगों को प्रत्यारोपित भी किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि अंगदान जागरुकता के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश में अंग प्रत्यारोपण की सीमित सुविधाएं हैं, जो नाकाफी हैं, प्रत्येक मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालयों में अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रकोष्ठ स्थापित किया जाना आवश्यक है। ट्रस्ट के अध्यक्ष एस के मित्तल ने कहा कि नेत्र परीक्षण का कार्य साल भर और निरंतर चलाया जाएगा, जिसमें निशुल्क दवाई और जरूरत मंद विद्यार्थियों को चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था सरकार के अंधता निवारण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रूप में कार्य करना चाहती है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण वर्मा, ट्रस्टी अर्जुन गुप्ता, अमित सिंगला, हरिशंकर अग्रवाल, देवीशंकर अग्रवाल, अशोक बंसल ग्राम प्रधान गौरव गिरी, मोहन खेड़ा, महेश पंत (अध्यक्ष सक्षम), पेंशनर्स सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी उत्तराखंड के महासचिव पीसी शर्मा, उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र जोशी, महेश चंद जोशी, लक्ष्मी चंद्र पंत, क्रिएटिव उत्तराखंड के हेम पंत, पैरामाउंट अकादमी के अध्यक्ष आनंद सिंह धामी, नेत्र दान टेक्नीशियन मनीष रावत, नेत्र परीक्षण ऑप्टोमेट्रिस्ट विवेक कुमार, बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।