24.8 C
Rudrapur
Monday, August 18, 2025

रुद्रपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बेहाल, नदियां उफान पर, कई बस्तियां जलमग्न, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

घरों में घुसा पानी, बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन व समाजसेवी उतरे पानी में, लोगों को मिली राहत

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने रुद्रपुर शहर में जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। कल्याणी नदी समेत अन्य जलधाराएं उफान पर हैं, और शहर की अधिकांश मलिन बस्तियों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी भर जाने के कारण लोगों को अपना घर छोडऩे तक की नौबत आ गई है।

बीते शाम से शुरू हुई तेज बारिश आज सुबह तक बिना रुके जारी रही, जिससे शहर के कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्य बाजार, जगतपुरा, आजाद नगर, रमपुरा, मुखर्जी नगर, ट्रांजिट कैंप, शिव नगर, भूत बंगला, प्रीत विहार, रेशम बड़ी, खेड़ा नीचे, संजय नगर, बनखंडी, वार्ड नंबर 1 फूलसांगा, फुल संगी, गड्ढा कॉलोनी, तीन पानी धाम, नारायण कॉलोनी, अशोक बिहार, इंदिरा कॉलोनी, शिमला बहादुर, सहित कई इलाकों में जल भराव की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बनी हुई है।

कल्याणी नदी के किनारे बसे घरों की स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक है। नदी के तेज बहाव ने इन मकानों को पूरी तरह असुरक्षित बना दिया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।

राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। टीमें नावों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही हैं। नगर निगम, जिला प्रशासन, स्थानीय पार्षद, और समाजसेवी संगठन भी इस आपदा में सयि भूमिका निभा रहे हैं।

नगर आयुक्त हरीश दुर्गापाल, तहसीलदार, समाजसेवी सुशील गाबा, पार्षद सौरभ राज बेहड़, राधेश शर्मा, कैलाश राठौर, सचिन मुंजाल समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं और राहत पहुंचाने के प्रयासों में जुटे हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को नदी और नालों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है।

नगर निगम और आपदा प्रबंधन की टीमें जल निकासी और खाद्य सामग्री, दवाइयों की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दे रही हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। यदि बारिश का यही सिलसिला जारी रहा तो स्थिति और भी विकराल हो सकती है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सभी संबंधित विभागों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर