ऐतिहासिक होगा ग्राउंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम: विकास शर्मा
रुद्रपुर। आगामी 19 जुलाई को जिला मुख्यालय रुद्रपुर में होने जा रहे एक लाख करोड़ निवेश ग्राउंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जहां प्रशासन जोर शोर से तैयारी में जुटा है वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में भी इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह है। इस कार्यक्रम में पधार रहे गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए कार्यकर्ता तैयारी में जुट गये हैं।
महापौर विकास शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहीद भगत सिंह मंडल के कार्यकर्ताओं की एवं लोहा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान महापौर विकास शर्मा ने कार्यक्रम की रूपपरेखा प्रस्तुत करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में जुटने का आहवान किया।

बैठक में महापौर विकास शर्मा ने कहा कि रूद्रपुर स्टेडियम में 19 जुलाई को होने जा रहा ग्राउंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्राउंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम उत्तराखण्ड के विकास को नई दिशा देने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नये द्वार भ्ज्ञी खोलेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि पहुंच रहे हैं यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। हमें मिलकर इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाना है।

महापौर ने कहा कि धामी सरकार के प्रयासों से वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.56 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है। यह निवेशकों के राज्य के प्रति बढ़ते भरोसे का प्रतीक है। यह आयोजन स्थानीय उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा और उत्तराखंड की आर्थिक समृद्धि के नए द्वार खोलेगा। इस समारोह में देश भर से निवेशक शामिल होंगे। उत्तराखंड में निवेश करने वाले उद्यमियों से फीडबैक लिया जाएगा।

साथ ही एमओयू करने वाले निवेशकों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का लाभ स्थानीय व्यापारियों एवं उद्यमियों को भी मिले इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। अधिक से अधिक व्यवसायियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की जा रही है। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में 19 जुलाई को स्टेडियम पहुंचने की अपील की।
इस दौरान शहीद भगत सिंह मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, लोहा व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंग लाल गर्ग,कोषाध्यक्ष मनोज गोयल,नितिन गोयल, अमित वासन, मयंक अरोरा, सन्नी गग़नेजा ,शिवकुमार गर्ग,मनोज गर्ग,वैभव मित्तल, मनोज कक्कड, शालिग्राम बंसल, सुरेश अग्रवाल,राजेंद्र प्रसाद गोयल, सुरेश चंद्र गर्ग,राजेंद्र गर्ग आदि उपस्थित रहे।
