न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा सोमवार को सिडकुल स्थित डॉल्फिन कंपनी के संघर्षरत श्रमिकों के बीच पहुंची, जहां पिछले दिनों से चल रहे आंदोलन में उन्होंने प्रतिभाग किया, और कहा कि श्रमिकों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कंपनी प्रबंधकों को चेतावनी दी की यदि श्रमिकों की उचित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, इससे पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा अपने तमाम साथियों के साथ सोमवार को सिडकुल स्थित डॉल्फिन कंपनी के श्रमिको द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुंची जहां उन्होंने धरने में बैठे श्रमिको का समर्थन किया l
इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कंपनी प्रबंधकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सिडकुल की स्थापना प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी ने श्रमिकों के कल्याण और उनके उत्थान के लिए की थी, लेकिन जिस तरीके से कंपनी के प्रबंधक श्रमिकों का उत्पीड़न कर रहे हैं, उसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि वह प्रबंधकों को चेतावनी देती हैं कि श्रमिकों का उत्पीड़न यदि उन्होंने बंद नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,रुद्रपुर नगर निगम में निवर्तमान पार्षद प्रीति साना,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, कांग्रेस नेता मनोज सिंह,अरविंद सक्सेना सहित बड़ी संख्या में श्रमिक और उनके परिजन उपस्थित थे l