31.4 C
Rudrapur
Friday, July 4, 2025

मजदूरों नेता पर लगे झूठे मुकदमे को हटाने की मांग राज्यपाल को ज्ञापन भेजा… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। क्षेत्र विगत कई बरसों से के अंदर सिडकुल पंतनगर के कंपनी में काम कर रहे हैं मजदूर और गरीबों आपने हक की आवाज उठाने वाले मजदूर नेता समाजसेवियों के ऊपर सत्ता पक्ष, शासन , प्रशासन और पूंजीपतियों द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं इसी के विरोध में सीएनजी टेंपो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास के नेतृत्व में रुद्रपुर तहसीलदार दिनेश  कोटला जी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। उम्मीद जताया कि रुद्रपुर सिडकुल पंतनगर के अंदर जो मजदूर का शोषण हो रहा है उसे रोका जाएगा शासन और प्रशासन से कई बार दरखास्त करने के बाद पूंजीपतियों के ऊपर कारवाई करने की जगह। मजदूरों के ऊपर ही शासन /प्रशासन रुद्रपुर और जिला इस्थर के अधिकारी द्वारा गरीब मजदूरों पर और उनके सहयोगी मजदूर नेता समाजसेवी पे ही झूठे मुकदमा लगा रहे हैं ।

add:

जिसका उदाहरण कुछ दिनों पहले डॉल्फिन कंपनी के मजदूरों का आवाज उठाना अपने अधिकारों के लिए इंकलाबी मजदूर केंद्र के सलाहकार कैलाश भट्ट जो मजदूरों के हित के लिए अपना जीवन समर्पण कर चुके हैं और डॉल्फिन कंपनी के युवा जो अपने हक के लिए रास्ते में उतरे जैसे ललित सोनू वीरू और राजेश इनके ऊपर गुंडा एक्ट लगा दिया गया है यहां के एसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा इसका सीएनजी टेंपो यूनियन घोर विरोध करता है और गुंडा एक्ट खत्म करने की मांग करता है नहीं तो मजदूर , सीएनजी यूनियन, सामाजिक यूनियन, संगठित यूनियन का और कर्मकार यूनियन सभी मिलकर शौषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा । रुद्रपुर तहसील अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देने में उपस्थित इंकलाबी मजदूर केंद्र और सीएनजी टेंपो यूनियन के सलाहकार दिनेश भट्ट जी सीएनजी टेंपो यूनियन अध्यक्ष सुब्रत विश्वास उपाध्यक्ष इंद्रपाल कौशल अध्यक्ष गजेंद्र कोषाध्यक्ष गजेंद्र सचिन रमेश संरक्षक तप विश्वास सोमपाल राजेंद्र वसीम अहमद अली रिजवान खान दलजीत सिंह विक्की विश्वास दिनेश मंडल राकेश चौहान विनोद प्रजापति आदि लोग थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर