बीती रात पैर फिसलने से हुआ हादसा,आज प्रातः जगतपुरा छठ घाट पर मिला शव
न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – बीती रात पैर फिसलने के कारण एक अधेड़ व्यक्ति कल्याणी नदी में डूब गया। जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय लोग ,पुलिस कर्मी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। आज प्रातः उसकी शव छठ घाट के समीप पाया गया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मुताबिक लगभग 55 वर्षीय जगदीश उर्फ लालाराम जगतपुरा पुल के पास रहता था। बीती रात वह अपने घर वापस लौट रहा था जैसे ही वह पुल के पास से निकलने लगा तभी उसका पैर फिसल गया और वह कल्याणी नदी में जा गिरा।
जिसकी भनक लगने पर एक व्यक्ति ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी के पुलिसकर्मी ,एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों के साथ वहां पहुंची और लाला राम की खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर खोजबीन के बाद भी वह बरामद नहीं हो पाया। देर रात होने के कारण एसडीआरएफ की टीम वापस लौट गई। आज प्रातः दोबारा एसडीआरएफ की टीम ने जगतपुरा कल्याणी नदी से लेकर छठ घाट तक तलाशी अभियान शुरू किया तो लाला राम का शव छठ घाट के समीप पानी में पाया गया उन्होंने शव को बाहर निकाल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालाराम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया उसके चार बच्चे हैं।