20.1 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

मिरन राय को मुम्बई में मिला मोहम्मद रफी यंग म्यूजिशियन अवार्ड

अवश्य पढ़ें

लोक रचना समिति के मंच से निकली प्रतिभा ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

न्यूज प्रिन्ट रूद्रपुर। लोक रचना समिति की ओर से आयोजित गायन प्रतियोगिताओं के मंच से उभरकर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन करने वाले युवा गायक मिरन राय को मुम्बई में बड़े सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें प्रतिष्ठित मोहम्मद रफी यंग म्यूजिशियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। शनमुखानंद ऑडिटोरियम, मुम्बई में आयोजित भव्य कार्यक्रम में शनमुखानंद फाइन आर्ट्स एंड संगीत सभा की ओर से युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

मिरन राय को इस अवसर पर न केवल अवार्ड से नवाजा गया, बल्कि उन्हें रफी साहब की यादगार स्मृतियों और अन्य विशेष पुरस्कारों के साथ ढाई लाख रुपये की नगद राशि भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मोहम्मद रफी के परिवारजन, संगीत जगत की कई गणमान्य हस्तियां और श्रोतागण उपस्थित थे, जिन्होंने इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण अंदाज में सराहा। मिरन राय, जो दिनेशपुर क्षेत्र के ग्राम रामबाग के निवासी हैं और स्व. मृणाल राय के सुपुत्र हैं, ने इस पुरस्कार के माध्यम से न केवल अपनी प्रतिभा को मान्यता दिलाई है, बल्कि पूरे क्षेत्र और समाज का नाम भी रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वे आगे भी संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर लोक रचना समिति के अध्यक्ष केवल कृष्ण बतरा, मनोज खेड़ा, विकास बत्रा, सुभाष अरोरा, परमपाल सुखीजा, जगदीश चंद्र, चेतन बतरा, मोहित बतरा सहित शहर के तमाम वरिष्ठ और सम्मानित नागरिकों ने मिरन राय को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

लोक रचना समिति के अध्यक्ष केवल कृष्ण बतरा ने बताया कि लोक रचना समिति के मंच से निकली कई प्रतिभाएं पहले भी संगीत की दुनिया में नाम रोशन कर चुकी हैं अब मिरन राय ने लोक रचना समिति का नाम उंचा किया है। उन्होनंे कहा कि मिरन राय की सफलता से स्थानीय युवा संगीत प्रेमियों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में मिरन राय देश और प्रदेश का नाम और भी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

खबर व विज्ञापन के लिये संपर्क करें…9837611839

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर