19.1 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

मंदिर पर भूमाफिया के कब्जे से भड़के विधायक

अवश्य पढ़ें

आक्रोशित लोगों ने की मंदिर के पुजारी और महिला की पिटाई, दरी बिछाकर पूजा पाठ शुरू

न्यूज प्रिन्ट रुद्रपुर – किच्छा रोड स्थित भूत बंगला में एक मंदिर पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किए जाने की जानकारी मिलने पर विधायक शिव अरोरा भड़क गए और मौके पर पहुंच गए। जहां लोगों ने जमकर हंगामा काटा। विधायक ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी तरह से मंदिर के जमीन पर भूमाफिया का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान और आक्रोशित लोगों ने मंदिर के पुजारी और एक महिला की पिटाई लगा दी जिससे वहां हड़कंप मच गया।लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव कर माहौल शांत कराया। फिलहाल लोगों ने मंदिर के समक्ष दरी बिछाकर पूजा पाठ शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक किच्छा रोड भूतबंगला में चंद्रदेव जी महाराज का मंदिर है इस मंदिर में एक समाज के लोगों की गहरी आस्था है।

जहां लोग कई वर्षों से पूजा पाठ करते चले आ रहे हैं। पिछले दिनों मंदिर की आसपास की भूमि पर एक भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम वहां पहुंची थी और भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर वहां तारबाड कर दी थी। लोगों का आरोप है कि भूमाफिया ने मंदिर पर कब्जा करने की नीयत से मंदिर के गेट पर ताले लगा दिए और पुजारी के रूप में एक व्यक्ति को वहां नियुक्त कर दिया गया। लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की लेकिन गेट के ताले नहीं खोले गए।जब इस मामले की जानकारी विधायक शिव अरोरा को लगी तो वह आज मौके पर पहुंचे। विधायक के वहां पहुंचे ही लोगों ने उन्हें सारी बात से अवगत कराया।

जिस पर विधायक ने कहा कि मंदिर की भूमि पर किसी भी तरह से भू माफिया का कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रशासन से बात कर मंदिर की जमीन को मुक्त कराया जाएगा और भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान गुस्साए लोगों ने वह मौजूद पुजारी और एक महिला को पीट डाला। जिससे वहां हंगामा हो गया।लोगों ने बमुश्किल मामला शांत कराया। बाद में लोग वहां पूजा पाठ करने को बैठ गए। फिलहाल समाचार लेकर आने तक मौके पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839 *

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर