रुद्रपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विधायक शिव अरोरा ने कमर कसी हुई है ,और वह भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। बीती शाम भी उन्होंने वार्ड 14 कुरैया से भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के पक्ष में कीरतपुर, दानपुर और भगवानपुर में धुआंधार जनसंपर्क किया और चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही पंचायत क्षेत्र का समग्र विकास कर सकती है ,क्योंकि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सदैव जनता के हितों का ख्याल रखते हुए जन भावनाओं के अनुसार कल्याणकारी योजनाएं लाती है और उन पर अमल करती है, ताकि इसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिल सके।

उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र का उत्थान करना भाजपा की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की वार्ड 14 कुरैया सीट से भाजपा की प्रत्याशी कोमल चौधरी चुनावी समर में है और जनता का आशीर्वाद उन्हें प्राप्त हो रहा है।
विधायक ने कहा की उगता सूरज भाजपा प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह है यही उगता सूरज अब पंचायत क्षेत्र में विकास की रोशनी फैलाएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा समाज के प्रत्येक जाति और वर्ग को लेकर विकास की सोच रखती है और यदि जनता के सहयोग से भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीत हासिल करते हैं तो पंचायत क्षेत्र में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार नित नए आयाम स्थापित कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा शहरों के साथ-साथ गांव की भी दिशा और दशा बदलना चाहती है और समाज के हर तबके को विकास कार्य योजनाओं से जोडऩा चाहती है। भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी ने कहा कि संगठन ने उन पर विश्वास जताकर पंचायत चुनाव की बागडोर उन्हें सौंपी है और वह विश्वास जताती हैं कि जनसहयोग से वह सभी आकांक्षाओं पर पूरा उतरेंगी और जनता से किए गए हर वादे को पूरा करेंगी। उन्होंने विधायक शिव अरोरा के साथ घर-घर जाकर संपर्क किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान उनके साथ उपेंद्र चौधरी, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा टिंकू,राजेश कुमार पासी, सुरेश कोली, गोपाल पटेल तमाम सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।सभी लोगों ने भाजपा प्रत्याशी कोमल चौधरी के उगते सूरज चुनाव निशान के लिए वोट करने की अपील की। यहां तमाम ग्रामीण मौजूद थे।
