न्यूज प्रिन्ट रूद्रपुर । आज तड़के गंगापुर मार्ग पर स्थित कृष्णा ग्रीन कालोनी की गली नम्बर दो में अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर दो मंजिल पर सो रहे गृहस्वामी की पेंट से मोबाईल व हजारों की नगदी निकालने के बाद नीचे उतरकर घर के भीतर खड़ी मोटर साईकिल चोरी कर ली और फरार हो गये। प्रातः घटना की जानकारी मिलने पर गृहस्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार गंगापुर मार्ग पर कृष्णा ग्रीन कालोनी की गली नम्बर दो में मजदूरी का काम करने वाला राजेन्द्र कश्यप अपने परिवार के साथ निवास करता है।
उसने बताया कि गत रविवार की रात्रि वह अपर्नी पत्नी सुनीता, भतीजी स्वाति, पुत्र अधिराज व पुत्री सलोनी के साथ दोमंजिल पर टीन की छत के कमरे में सोया था। उसका कहना था कि आज तड़के करीब पौने चार बजे जब वह उठा तो उसकी पेंट गायब थी जिसमें लगभग 20 हजार रूपये की नगदी थी और कमरे में रखा उसका मोबाईल भी नहीं मिला। राजेन्द्र ने बताया जब वह दोमंजिल से नीचे उतरकर आया तो देखा घर के भीतर खड़ी उसकी मोटरसाईकिल संख्या यूके 06 एएस 5333 भी नदारद थी। जिस पर उसने अपने परिजनों को उठाया। सुबह हाने पर उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।
जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और राजेन्द्र से घटना की विस्तार से जानकारी ली। पुलिस ने कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी। इधर कालोनी में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष भड़क गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में कालोनी के मंदिर सहित कई घरों में चोरी हो चुकी है परन्तु पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है।
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839


