20.1 C
Rudrapur
Sunday, January 25, 2026

ग्रामीण सड़कों के लिए 1700 करोड़ की मंजूरी पर सांसद अजय भट्ट ने जताया आभार

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट नैनीताल। उधम सिंह नगर। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु 1700 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, शिवराज सिंह चौहान एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

श्री भट्ट ने कहा कि ग्रामीण विकास को नई गति देने के लिए भारत सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। स्वीकृत की गई यह राशि 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर खर्च की जाएगी, जिनकी कुल लंबाई 1228 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन, आर्थिक गतिविधियों और मूलभूत सुविधाओं तक पहुंच को और सुदृढ़ता मिलेगी। सांसद अजय भट्ट ने ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास एवं सड़क संरचना को मजबूत बनाने के लिए पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, शिवराज चौहान और मुख्यमंत्री , पुष्कर सिंह धामी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें , 9837611839

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर