न्यूज प्रिन्ट,नैनीताल। जन-जन की सरकार- जन-जन के द्वार- प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नैनीताल जिले के बेतालघाट विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज ऊँचाकोट में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में बड़ी संखया में ग्रामीण, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के समक्ष रखी। शिविर में लगभग २७० से अधिक समस्याएं प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए।
शिविर में ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लगभग ४३० लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।शिविर में क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित टीकाकरण न कराए जाने के कारण महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण हेतु खैरना जाना पड़ता है उन्होंने एएनएम के माध्यम से गांव में ही टीकाकरण कराए जाने की मांग की गई जिस संबंध में जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधिकारी को फ टकार लगाते हुए गांव में ही नियमित टीकाकरण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या न आए। पुन: शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगा।शिविर में विभिन्न खनन पट्टा धारकों द्वारा क्षेत्र में तैनात श्रमिकों हेतु शौचालय एवं उचित प्रबंधन व्यवस्था न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कैंचीधाम को निर्देश दिए की सभी खनन पट्टा क्षेत्रों में बायोटॉयलेट स्मार्ट टॉयलेट तथा उनमें पानी की सुचारू व्यवस्था के साथ ही श्रमिकों के आवास व्यवस्थाए उनके बच्चों हेतु उचित शिक्षा का प्रबंधन स्वास्थ्य प्रबंधन सहित मूलभूत सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा खनन पट्टाधारियों द्वारा यह सुनिश्चित नहीं किया जाता है तो उनके खनन पट्टे निरस्त करने के कार्रवाई की जाए।
शिविर में उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, क्षेत्र प्रमुख बेतालघाट अंकित शाह, सदस्य जिला पंचायत संजय बोरा, उप जिलाधिकारी श्री कैंचीधाम मोनिका, एपीडी चंद्रा फ त्र्याल, खण्ड विकास अधिकारी पंकज जोशी, सहित बड़ी संखया में ग्रामीण व विभागों के अधिकारीए कर्मचारी मौजूद रहे।


