16.4 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Nainital: लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित..

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट संवाददाता
नैनीताल। सरोवर नगरी के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में शनिवार को लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा चंद्र शेखर शाह स्मृति अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में मोबाइल के प्रयोग पर, सेंट मैरी स्कूल की शांभवी अधिकारी ने पक्ष में और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अर्चित ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान लेक्स इंटरनेशनल स्कूल की आस्था और सनवाल स्कूल की वर्तिका अधिकारी को मिला, जबकि तृतीय स्थान मोहनलाल बाल विद्या मंदिर की अनुकृति और अर्चित ने हासिल किया। इस वर्ग में विशेष पुरस्कार सेंट मैरी कॉन्वेंट की श्रीम पन्नू और लेक्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की आराध्या उप्रेती को दिया गया।


सीनियर वर्ग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मलय ने पक्ष में और मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर की राफिया ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मोहनलाल बाल विद्या मंदिर की चयनिका और सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की साक्षी ने हासिल किया, जबकि तृतीय स्थान पर लेक्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की हर्षिता भंडारी और आस्था चुनौतिया रहीं। विशेष पुरस्कार पार्वती प्रेमा जगती बिहार के सम्राट श्रेयांश कृष्ण और लॉन्ग यू पब्लिक स्कूल के आशीष रावत को दिया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने क्लब के कार्यों की सराहना की और कहा कि यह क्लब जल्द ही राज्य में प्रमुख स्थान प्राप्त करेगा। इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष अमिता शाह ने कहा कि उनका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को आगे लाना है। प्रतियोगिता में कुल 16 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख थे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, लेक्स इंटरनेशनल, और सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल। संचालन मीनाक्षी कीर्ति और क्लब की सचिव दीपा पांडे ने किया।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर