धामी बने अध्यक्ष और नेगी व गिरधर सिंह महासचिव
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –पूर्व सैनिक लीग की नई कार्यकारिणी गठित हो गई। एक बैठक में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें सर्वसम्मति से कैप्टन गंभीर सिंह धामी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस नई कार्यकारिणी में महासचिव पद पर सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह नेगी और पीओ गिरधर सिंह चौहान को मनोनीत किया गया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन बच्चन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष कैप्टन नारायण सिंह सोन, जगमोहन सिंह नेगी, कल्याण सिंह रौतेला ,संरक्षक सूबेदार मेजर खड़क सिंह कार्की, कैप्टन आत्मा सिंह, रेवाधर भट्ट, सूबेदार मेजर पूरन सिंह, कौषाध्यक्ष हवलदार आनंद सिंह सामंत को नियुक्त किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष सूबेदार मेजर देवी दत्त उपाध्याय ने बताया कि यह कार्यकारिणी 3 साल तक कार्य करेगी और पूर्व सैनिक लीग की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाया जाएगा ।सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया।