न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। में कल्याणी और बैगुल नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के डीएम उदयराज सिंह के निर्देश पर एक्शन शुरू हो गया। नगर निगम, सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी के निर्देशन में अतिक्रमणकारियों को नोटिस बांटने शुरू कर दिए हैं, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। अतिक्रमणकारियों को 3 जुलाई तक की मोहलत दी गई है।
रुद्रपुर कल्याणी और बैगुल नदी का अतिक्रमणकारियों ने गला घोट रखा है। दो वर्ष पूर्व इसी बजह शहर बाढ आ गई थी। डीएम उदयराज सिंह नदियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए काफी गंभीर है। तीन दिन पहले डीएम ने खुद कल्याणी और बैगुल नदी का निरीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। इस पर काम शुरू हो गया। उपनगर आयुक्त के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने खेड़ा में नोटिस वितरण का काम शुरू कर दिया है।उप नगर आयुक्त ने बताया कि बैगुल और कल्याणी नदी का दो वर्ष पहले सर्वेक्षण हुआ था, जिसमें करीब 350 अतिक्रमण चिन्हित हुए है, लेकिन अब दोबारा से चिन्हिकरण करके नोटिस दिए जा रहे हैं। लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिन घरों को तोडा जायेगा, उन्हें पीएम आवास योजना के अन्तर्गत बनाए जा रहे भवन दिए जायेंगे। इधर नदी किनारे बसे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।