यातायात पुलिस की चेतावनी, रोडवेज के पास चलाया वृहद अभियान
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –शहर के टुकटुक चालकों को यातायात पुलिस ने अब राइट टाइम कर दिया है ताकि सभी टुकटुक चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहनों को चलाएं अन्यथा उनके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होना तय है। शहर में पिछले कुछ वर्षों से टुकटुक की संख्या में भारी इजाफा हुआ है ।देखते ही देखते रुद्रपुर में हजारों की संख्या में टुकटुक सड़कों पर बेलगाम होकर दौड़ने लगे और यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए वह शहर के हर गली मोहल्ले में दौड़ते नजर आने लगे ।इन टुकटुक चालकों में पुलिस प्रशासन का कोई भयऔर खौफ नहीं। वह जहां चाहे अपना टुकटुक घुसेड देते हैं चाहे फिर कोई भी सड़क हादसा हो जाए। पिछले कुछ समय से कई सड़क हादसे हुए हैं जिसमें अमूमन टुकटुक ही जिम्मेदार पाया गया है। ऐसे में आला अधिकारियों के निर्देश के बाद आज यातायात पुलिस ने किच्छा बायपास रोड, रोडवेज के सामने वाली सड़क अग्रसेन चौक तक एक वृहद्ध अभियान चलाया और बैरिकेडिंग लगाकर टुकटुक चालकों को यातायात के नियमों को समझाया। उन्होंने कहा कि सभी टुकटुक चालक पंक्तिबद्ध होकर चलेंगे और सड़क पर किसी भी प्रकार का जाम नहीं लगाएंगे ।एक साईड से एंट्री कर वह दूसरे साइड की एंट्री भी उसी प्रकार रखेंगे ताकि यातायात बाधित ना हो ।उन्होंने तमाम टुकटुक चालकों का सत्यापन भी किया और उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दी यदि अब कोई भी टुकटुक चालक वाहनों के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस की कार्रवाई सोशल मीडिया पर यह खबर प्रसारित होते ही इस पहल का स्वागत किया।