न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। हरेला पर्व के अवसर पर बनवासी कल्याण आश्रम और गल्फार कंपनी ने एन एच 74 पर पौधारोपण किया और उनकी सुरक्षा का जिम्मा उठाया। बनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री डालचंद के सानिध्य में आज हरेला पर्व के अवसर पर उन्होंने गल्फार कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर न 74 पर नीम बरगद, पीपल, इमली, गुलमोहर समेत सैकड़ो पौधों का रोपण किया और यह संकल्प लिया किसकी सुरक्षा भी वह जिम्मेदारी से निभाएंगे।

बनवासी कल्याण आश्रम के संगठन मंत्री डालचंद ने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा के लिए पौधारोपण बेहद आवश्यक है और सदैव पौधों की रक्षा करनी चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कहा कि जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम का संदेश दिया है उसी को सार्थक करते हुए समय-समय पर पौधारोपण किया जा रहा है जिसमें सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है।
इस दौरान नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास मित्तल, कंपनी के हेड आलोक चौधरी, राहुल शर्मा, दिनेश कपूर, बिट्टू शर्मा, दीपक पाठक, कमल राणा, अभिषेक तिवारी, रमेश जोशी, राहुल तिवारी, प्रेम, काजल, आरती, वर्षा, गंगा समेत तमाम लोग मौजूद थे