37.8 C
Rudrapur
Saturday, April 5, 2025

Rudrapur : वेंडिंग जोन में फ्री दुकानें देने की मांग पर धरना, कल सीएम से मिलेंगे व्यापारी, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। वेंडिंग जोन में दुकानदारों को नि:शुल्क दुकाने देने की मांग को लेकर शहर के व्यापारी कल मुख्यमंत्री से मिलेंगे। व्यापारियों ने इससे पहले नगर निगम के सामने धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले व्यापारियों के इस प्रदर्शन से प्रशासन में हड़कंप मच गया। रविवार को राम मनोहर लोहिया मार्केट से उजाड़े गये तमाम दुकानदारों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व धरना दिया।

जुनेजा ने कहा कि पिछले दो सालों से सरकार व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। जिस स्थान को उजाड़ा गया, वहां आज तक कोई भी जनहित का कार्य नहीं हुआ। लेकिन इतना समय भी जाने के बाद तमाम धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी सरकार व्यापारिक हित में कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले रही।

व्यापारियों का कहना था कि सरकार ने जो वेंडिंग जोन बनाए हैं, उसकी कीमत इतनी अधिक रखी हुई है कि छोटे व्यापारी उसका वहन नहीं कर सकते। ऐसे में यह दिखाता है कि यह भाजपा सरकार व्यापारियों के साथ नहीं है और लगातार लघु व्यापारियों का उत्पीडऩ कर रही है। उन्होंने कहा यदि जल्द ही लघु व्यापारियों की उचित मांगों को पूरा नहीं किया गया तो कल मुख्यमंत्री के आगमन पर व्यापार मंडल आंदोलन करेगा। बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री रुद्रपुर में वेंडिंग जोन का लोकार्पण कर दुकानदारों को चाबियां सौंपेंगे।

धरने में इंद्रजीत सिंह, राजीव जोशी, हर्ष रावल, आशु ग्रोवर, रवि गंभीर, राकेश कालड़ा, प्रशांत कुमार, रणवीर सिंह, सुनील खोखर, श्याम सुंदर ढींगरा, दीपक ढींगरा, इसरार मियां, जसबीर सिंह, अजय कक्कड़, अनिल कक्कड़ हरजिंदर सिंह, अरविंद देवल, अमरजीत सिंह, हरीश जुनेजा, जगजीत सिंह, बलजीत सिंह समेत लोहिया मार्केट के तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर