21.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

रुद्रपुर में शारदीय नवरात्र पर मंदिरों में धूम, पांच मंदिर से मां ज्वाला जी की ज्योति पहुंची मनोकामना वैष्णों देवी मंदिर

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन शहर में भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। सुभाष कॉलोनी स्थित मां मनोकामना वैष्णों देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की ओर से विशेष आयोजन किया गया। भक्तों ने मां ज्वाला जी की पावन ज्योति पांच मंदिर से विधिवत पूजन-अर्चन कर ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ मंदिर तक लेकर पहुंचे। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे वातावरण में माता रानी के जयकारों से माहौल गूंज उठा।


मां ज्वाला जी की ज्योति को वैष्णों देवी मंदिर में स्थापित किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं और पंडित जयप्रकाश उपाध्याय ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आरती और पूजा संपन्न की। श्रद्धालुओं ने नवरात्र के प्रथम दिन मां से सुख-समृद्धि और परिवार की मंगलकामनाओं का आशीर्वाद मांगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्र के नौ दिनों तक मंदिर में प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और माता की आरती का आयोजन किया जाएगा। बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए।
मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं ने इसे आस्था और विश्वास का प्रतीक बताते हुए कहा कि नवरात्र में मां की ज्योति का आगमन पूरे क्षेत्र में शुभ संकेत माना जाता है।


इसी के साथ शहर के पांच मंदिर, अटरिया देवी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, वनशक्ति मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर, बृहस्पति देव मंदिर, शिव मंदिर, कटोरी देवी मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, शीतला माता देवी मंदिर, दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर, पूर्णागिरी मंदिर सहित आदि मंदिरों में नवरात्र के पहले व्रत पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कमल पाल, उपाध्यक्ष अमन पाल, सचिव अजय पाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप पाल, मदन पाल, जोगा सिंह, सतपाल, राहुल, हरेन्द्र पाल, जितेन्दर प्रजापति, अरविन्द शर्मा, चमनलाल, विमल पाल, आकाश, सुन्दरम, पवन, चन्दरपाल, राजदीप, बवलू पाल, वेदप्रकाश, राजकुमार, महेन्द्र पाल, सुरेश पाल, हुकम, विष्णु, कन्हैया, बाबूराम, विकास पाल, सार्थक, नितिन आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर