न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –पिछले दिनों पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की गशती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा बन्दूको से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग कर हमला कर वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मियो को घायल कर दिया गया था। जिस पर रूप नारायण गौतम वन रेंजर, पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था । लोक सेवक पर हमले की गंभीर घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा, थाना बाजपुर तथा एस.ओ.जी. की कुल 04 टीमे गठित की गयी।
उक्त टीम मे थानाध्यक्ष गदरपुर तथा एस ओ जी काशीपुर के नेतृत्व मे गत रात्री मे कलकत्ती के पास मैन रोड पर कलकत्ती गाँव की तरफ से आने वाले रास्ते अब्दुल्ला नगर बार्डर पर मुकदमे के नामजद/वांछित अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह, ग्राम- हरिपुरा हरसान, थाना बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से बरामद 01 रायफल 12 बोर मय 04 कारतूस जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। बरामद रायफल तथा कारतूस संबन्ध मे सख्ती से पूछा गया तो इसके द्वारा बताया कि उसने अपने अन्य साथियो संगत सिह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिह, संदीप सिह पुत्र प्रीतम सिह, सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी पुत्र छुआरा सिह तथा 5-6 अन्य लोगो द्वारा मिलकर वन विभाग चौकी पीपल पडाव रेन्ज टीम पर फायरिंग की थी ।