33.2 C
Rudrapur
Monday, May 5, 2025

रामबन में दर्दनाक हादसा: सेना का ट्रक 700 फीट गहरी खाई में गिरा, तीन जवान शहीद, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार सुबह एक सैन्य वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा इलाके में हुआ, जब श्रीनगर की ओर जा रहा सेना का ट्रक नियंत्रण खोने के बाद लगभग 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। घटना सुबह लगभग 11:30 बजे की है। सेना के इस काफिले का हिस्सा रहे ट्रक के गिरते ही तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ , सेना, पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, वाहन में सवार तीनों सैनिक—अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर—घटनास्थल पर ही शहीद हो गए।

हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और लोहे के मलबे में तब्दील हो गया। प्रशासन और सेना ने शहीद जवानों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर