न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – में एकमात्र आधार कार्ड सेंटर पर सैकड़ो लोग भटकने को मजबूर हैं। कई कई घंटे खड़े होने के बाद भी उनका काम नहीं हो पता। जिसके चलते उन्हें वापस लौटना पड़ता है और अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में उनको अपने आधार कार्ड का काम करवाने के लिए कई-कई दिन तक चक्कर काटने पड़ते हैं। पूर्व पार्षद सुरेश गौरी ने वहां पहुंचकर लोगों की समस्याओं को जाना और विधायक शिव अरोरा से दूरभाष पर वार्ता कर इसके समाधान के लिए कहा। रुद्रपुर का एकमात्र आधार कार्ड सेंटर इंदिरा चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक परिसर में है।

जहां लोगों के आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को दूर किया जाता है ,ऐसे में अपने आधार कार्ड की त्रुटियां दूर करवाने के लिए लोग सुबह 4:00 बजे से ही लाइनों में लग जाते हैं और इनकी संख्या सैकड़ो में हो जाती है। घंटो लाइन में खड़े होने के बाद जब उनका नंबर आता है तो वहां मौजूद कर्मचारी उस आधार कार्ड में कोई ना कोई गलती निकाल कर उन्हें वापस भेज देते हैं। क्योंकि रुद्रपुर के किसी भी अन्य बैंक में आधार कार्ड सेंटर नहीं है ऐसे में लोगों को मजबूरी में वही का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन सैकड़ो की संख्या में आए लोगों में से कुछ दर्जन ही लोगों का काम हो पता है ।इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व पार्षद सुरेश गौरी वहां पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी तथा विधायक शिव अरोरा से फोन पर वार्ता कर उनको अवगत कराया। पूर्व पार्षद गौरी ने कहा की रुद्रपुर महानगर बन चुका है ऐसे में हर व्यक्ति के पास अपना आधार कार्ड है लेकिन आधार कार्ड सेंटर एकमात्र है। ऐसे में शहर के समस्त 40 वार्डों में आधार कार्ड सेंटर का शिविर लगाया जाए ताकि वार्ड वासी वहीं जाकर अपने आधार कार्ड की त्रुटियां दूर कर लें। ताकि उनकी समस्या का समाधान हो सके।