न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। शहर के रामलीला ग्राउंड में विश्वकर्मा समाज ने बैठक कर समाज को संगठित करने का निर्णय लिया। बैठक में उपस्थितजनों ने अपने-अपने विचार रखे। रविवार को रविन्द्र शर्मा व उनके साथियों के आह्वान पर रुद्रपुर व आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले विश्वकर्मा समाज के लोग रामलीला ग्राउंड पहुंचे। जहां सभी ने अपना-अपना परिचय साझा किया। वक्ताओं ने विश्वकर्मा समाज के बारे में विस्तार से बताया। रविन्द्र शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग निवास करते हैं लेकिन एक दूसरे से परिचय नहीं होने के कारण हम लोग असंगठित हैं। ऐसे में हमारा उद्देश्य समाज के लोगों को जोड़कर एक दूसरे को मजबूती प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि आज प्रथम बैठक में परिचय के बाद हम भविष्य में भी बैठकों व कार्यक्रमों को करने के लिये वचनबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य समाज के लोगों को संगठित कर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना है।
वहां पर मुकेश विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, कांता शर्मा, अनिल शर्मा, नंदलाल शर्मा, चन्द्रदेव शर्मा, कांती स्वरूप शर्मा, जगन्नाथ विश्वकर्मा, सर्वेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभुनाथ शर्मा, अम्बरीष विश्वकर्मा, परमेश्वर शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, प्रकाश चन्द्र शर्मा, वश्ष्ठि कुमार विश्वकर्मा, कैलाश शर्मा, संदीप विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा, संतोष शर्मा, विपिन शर्मा, रवि प्रकाश शर्मा, रामश्वरूप शर्मा, महेंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, रविप्रकाश शर्मा, नीरज पंचाल, उमेश विश्वकर्मा, विद्या शर्मा, रवि शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।