न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। जिला जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर की ओर से श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर में जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 11वां स्थापना दिवस जनपद के जु-जित्सू खिलाडिय़ों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया गया। जानकारी देते हुए जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मीडिया एंड पब्लिसिटी कमीशन चेयरमैन ऋषि पाल भारती ने बताया कि रुद्रपुर, नानकमत्ता, काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, खटीमा एवं उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों एवं विभिन्न राज्यों सहित अनेकों जुजित्सू खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों ने जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 11वां स्थापना दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। और आगे चैयरमैन भारती ने बताया कि जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रेंसी विनय कुमार जोशी एवं महासचिव सिहान अमित अरोरा के दिशा निर्देशन में उधम सिंह नगर जनपद, उत्तराखंड राज्य एवं भारत देश के समस्त जुजित्सू खिलाड़ी नए नए आयाम को हासिल कर रहे हैं।

ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया द्वारा जु-जित्सू खेल को 20वें एशियाई गेम्स, नागोया आईची, जापान, 7वें एशियन इंडोर एंड मार्शल आट्र्स गेम्स, रियाद एवं छठवें एशियन बीच गेम्स सान्या, चीन में शामिल होने से लाखों खिलाडिय़ों इस मार्शल आटर् के प्रति विशेष रुझान के साथ आगे बढ़ रहे है। तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का परचम लहरा रहे हैं। व वर्तमान में अन्य खेलों की भांति जुजित्सू खिलाडिय़ों को भी खेल विभाग उत्तराखंड द्वारा कई खेल सुविधाओं, शिविरों का लाभ प्राप्त कर रहे है। जिला जुजित्सू संघ के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि आज गर्व का विषय है कि आज उत्तराखंड राज्य जुजित्सू खेल में देश में विशेष पहचान बना चुका है।

इस अवसर पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्षा रसिका सिद्दीकी, महासचिव रेशी विनय जोशी, किशोर सी जी, वसीम खान, जॉनी हिराम तिग्गा, हिमा भट्ट, गंगा मेहरा, कमल सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, खिलाडिय़ों एवं अन्य खेल संघों ने शुभकामनाएं प्रेषित की