30.1 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाडिय़ों ने सीखे जु-जित्सू खेल के दावपेंच, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर की ओर से नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किच्छा के ऑडिटोरियम में एक दिवसीय जुजित्सू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुक्रवार को हुआ। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. बृजेश कुमार दूबे, वाइस प्रिंसिपल आर. एस. बिष्ट, एशियन खिलाड़ी व प्रशिक्षक जय प्रकाश, जय लोहनी, विद्यालय कोच रूनू शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रिंसिपल डॉ. बृजेश कुमार दूबे ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय ने हमेशा अपने छात्रों को एक स्वस्थ और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान किया है ताकि वे हर क्षेत्र की गतिविधि में विकास कर सकें चाहे वह शिक्षा, खेल या अन्य कोई अतिरिक्त भूमिका हो। ताकि वे अपनी वास्तविक क्षमता की भी पहचान करें। बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा एक उज्जवल भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए हम यहां अपने छात्रों को एक अच्छा वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां वे सभी अच्छे मूल्यों की शिक्षा को प्राप्त कर सकते हैं और हर दिन नई चीजें सीख सकते हैं, साथ ही बच्चो के नेतृत्व के गुण जैसे टीम वर्क, दृढ़ संकल्प, लचीलापन, आत्म-विश्वास और सम्मान आदि जैसे व्यक्तिगत गुणों की भी खोज में ताकि उन्हें समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद मिले। वाइस प्रिंसिपल आर. एस. बिष्ट ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चो की प्रतिभाओं को पहचानने व उनमे ऐसे गुण समायोजित करना है, जिनसे न केवल उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी बल्कि उनकी सफ़लता से हमारे जिले व राज्य एवं देश का नाम भी रोशन होगा।

विद्यालय कोच रूनू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुए शिविर में एशियन जु-जित्सू खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक जय प्रकाश एवं सहयोगी जय लोहनी ने सयुक्त रूप से सभी खिलाडिय़ों को जुजित्सू फाइटिंग इवेंट में इस्तेमाल की जाने वाली विशेष तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने उत्साह और जोश के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और जु-जित्सू की विभिन्न तकनीकों को सीखने का प्रयास किया।

शिविर के आयोजन से जनपद में जु-जित्सू खेल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और खिलाडिय़ों को अपने कौशल में सुधार करने का अवसर मिलेगा। ओर उन्होंने आगे कहा कि जिला जु-जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ एवं महासचिव ऋषि पाल भारती के दिशा निर्देशन में जु-जित्सू अब जनपद के मार्शल आट्र्स खिलाडियों के बीच अपनी मजबूत पहचान व लोकप्रियता बनाता जा रहा है, आज यह खेल विश्व स्तर पर होने वाले लगभग सभी बड़े आयोजनों का हिस्सा है। शिविर के समापन अवसर पर पंकज शर्मा, गीता उपाध्याय, दीपक सक्सेना, विक्रम सिंह, कृति पाल, कमल जोशी, रविन्द्र यादव, नवीन, अनुग्रह सहित अन्य विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर