14.9 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

पुलिस ने मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को मय माल के साथ किया गिरफ्तार… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र में बीते एक पखवाड़ा पूर्व दुकान से हुई मोबाईल चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के मोबाईल फोन समेत, अन्य समान बरामद किया हैं। लालकुआं कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि बीती 27 जुलाई को रेलवे फाटक स्थित मोबाईल की दुकान की पीछे की दीवार में लगे सेंटर को तोड़कर अज्ञात चोर ने 15 एंड्राइड मोबाईल सहित अन्य समान व दुकान में रखी नगदी चुरा ली थी। चोरी की घटना दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसमें एक युवक दुकान में चोरी करता दिखा रहा था जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी थी।

add:

पुलिस टीम ने सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर लोगों से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ही चोर की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को सुभाष नगर चेकपोस्ट स्थित रेलवे क्रासिंग संतसग भवन के पास से धर दबोच लिया। आरोपी की शिनाख्त सुमित सिंह उर्फ पुत्तु सिंह निवासी दो किलोमीटर थाना लालकुआं के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार किया।आरोपी के पास से पुलिस ने 5 एंड्राइड मोबाईल, एक पावर बैंक, 6 मोबाइल बैटरी सहित अन्य समान बरामद किया हैं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया यहा एक पेशेवर अपराधी है इसके खिलाफ लालकुआं कोतवाली में 5 तो वहीं ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाने में 2 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट भेजने की तैयारी चल रही है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल डी.एस.फर्त्याल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेन्द्र सिंह नेगी, उपनिरीक्षक गौरव जोशी, उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा, गुरमेज सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर