न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर। गांधी पार्कके सामने पार्किंग बनाने की चर्चाओं के बीच इसका विरोध शुरू हो गया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भी कड़े स्वर में विरोध किया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने प्रेस में बयान देकर बताया कि नगर निगम ने लोहिया मार्केट, गांधी पार्क के सामने पार्किंग बनाने को लेकर निविदा निकाली है। जिससे साफ है कि जी-20 के नाम पर जिन दुकानदारों की वर्षों पुरानी दुकानों को उजाड़ दिया गया था, उसके पीछे प्रशासन की यही मंशा थी। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल उक्त स्थान पर पार्किंग बनाने का कड़ा विरोध करती है और जरूरत पडऩे पर रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा।
कहा कि जब व्यापारियों की दुकान तोड़ी जा रही थी उस समय निगम के अधिकारी बोलते थे कि ये जमीन हमारी नहीं है तो अब निगम किस हक से पार्किंग के लिए निविदा जारी कर रहा है। दोहरी मानसिकता वाले निगम निगम का व्यापारी विरोध करेंगे। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने यह भी कहा कि जिन व्यापारियों की दुकानें पिछले सवा साल पहले तोड़ी गई थी उनको आज तक व्यकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई है, व्यापारी धक्के खा रहा हैं। उधर, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी गांधी पार्क से छेड़छाड़ होने पर विरोध करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर गांधी पार्कके अस्तित्व को खत्म करना चाह रहे हैं लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।