न्यूज प्रिन्ट संवाददाता रुद्रपुर। मेंटीनेन्स चार्ज बढ़ाये जाने पर मेट्रोपोलिस सिटी के लोगों ने आमसभा कर उसका विरोध किया। विरोध कर रहे लोगों ने सोसायटी के रख-रखाव की जिम्मेदारी सरकार की ओर से रिसीवर को नियुक्त कर देने की बात पर सहमति जताई। बता दें कि नगर की पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस सिटी निवासी तमाम लोग आज सोसायटी के हाउसिंग क्लब में पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुये एक आम सभा की। जिसमें उन्होंने बताया कि मेट्रोपोलिस रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (एमआरडब्ल्यूए) द्वारा मेंटीनेंस चार्ज को 1.20 रुपये से बढ़ाकर 1.85 रुपये किया गया है। जोकि न्यायसंगत नहीं है। मोवा के अध्यक्ष प्रवीण कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा में उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान, मोवा सचिव राजीव भटनागर, चंद्रप्रकाश यादव, मुकुल अरोरा, पीयूष भाटिया तथा अन्य निवासियों ने कहा कि एमआरडब्ल्यूए द्वारा तमाम अनियमितताएं बरती जा रही हैं, और उसके द्वारा निवासियों के धन की जमकर लूट की जा रही है। मेंटेनेंस की धनराशि देने के बावजूद समुचित सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। एमआरडब्ल्यूए को तुरंत भंग करके सरकार की ओर से कॉलोनी की व्यवस्था के लिए रिसीवर को नियुक्त करने की मांग की। संचालन असलम कोहरा ने किया। सभी ने जुलूस निकालते हुये फैसीलिटी कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया।