सदैव चलें सत्य के मार्ग पर- मिश्रा
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – रमपुरा 84 घंटा मंदिर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। बीती रात रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा ने विधिवत पूजन कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रामलीला की अध्यक्षता भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष विनय बत्रा ने की। मिश्रा ने कहा कि प्रभू राम हम सबके आदर्श है। उनके बताए गए सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। प्रभू राम ने अपने माता-पिता की आज्ञा पर चौदह वर्ष का बनवास झेला और माता सीता व भाई लक्ष्मण ने भी पग पग पर उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह देश प्रभू राम का देश है और प्रभू राम सभी के आराध्य हैं। बीती रात रामलीला में राम बारात और सीता स्वयंवर का सुंदर मंचन किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष लालमन कोली,किशन कोली, विवेक त्रिपाठी,पं नरेश शर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।