न्यूज प्रिन्ट संवाददाता रुद्रपुर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है। उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर से दो तो किच्छा से एक ने एग्जाम में सफलता पायी है। एसएसपी कार्यालय के बाहर भाजपा नेता सुरेश गौरी ने रुद्रपुर के दोनों छात्रों को माला पहनाकर उनको बधाई दी है। बता दें कि रुद्रपुर के वार्ड 1 निवासी भावना बुडलाकोटी की पुत्री राशि ने पहली बार में ही यूकेपीसीएस की परीक्षा पास कर ली है। राशि ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जेपीएस स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली। उनके अलावा मॉडल कॉलोनी निवासी आरपी तिवारी की पुत्री अवनी तिवारी ने भी पीसीएस की परीक्षा में सफलता पाई है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। बताया कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा आरएएन स्कूल से की तथा बाद की पढ़ाई पौढ़ी विश्वविद्यालय से की। उन्होंने डिप्टी एसपी बनकर अपने परिवार का नाम रौशन किया है। वहीं, किच्छा के बालाजी पुरम निवासी मुकेश कुमार सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। उनकी सफलता पर परिवारजनों ने हर्ष प्रकट किया है। मुकेश ने अपनी सफलता का श्रेय उनकी माता गीता सिंह, पत्नी डॉ. रुपए यादव व पुत्र अद्विक को दिया है। मुकेश के भाई रितेश कुमार ने कॉलोनी में मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है।