न्यूज़ प्रिंट, रूद्रपुर। पारिवारिक विवाद के चलते विगत दिवस ट्रांजिट कैम्प कृष्णा कालोनी में कुछ लोगों ने हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर दंपत्ति पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की तहरीर एसएसपी कार्यालय में दी गई है। कृष्णा कालोनी निवासी जगदीश चंद्र पुत्र मिश्री लाल का कहना है कि 18 जून को उसकी गैर मौजूदगी में छोटी पुत्रवधू, पुत्र एवं पुत्रवधू के मायके वाले एक राय होकर हथियारों तें लैस होकर बड़ी पुत्रवधू एवं पुत्र परशुराम पर जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया। जिससे पुत्रवधू एवं पुत्र लहूलुहान होकर बेहोश हो गये। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल मे ले गए लेकिन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। ये सब लोग मेरी पुत्रवधू एवं पुत्र को गम्भीरावस्था मैं छोड़ कर ये लोग भाग गये। आरोप है जब घटना की सूचना देने भाई ट्रांजिट कैम्प थाने गया तो वहां पुलिस कर्मियों ने उसे पीटा।