30.7 C
Rudrapur
Wednesday, March 12, 2025

बजरंग दल के नगर अध्यक्ष बनने पर नितिन कौशिक का सम्मान समारोह…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूजप्रिंट रूद्रपुर। नगर में बजरंग दल के नए नगर अध्यक्ष के रूप में नितिन कौशिक की नियुक्ति पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के द्वारा नितिन कौशिक का गर्मजोशी से स्वागत, सम्मान और अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम के आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक, ब्राह्मण समाज के प्रमुख सदस्य और बजरंग दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। नितिन कौशिक को उनके सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए सराहा गया और उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद जताई गई।समारोह के दौरान डॉ. राहुल भारद्वाज ने अपने संबोधन में नितिन कौशिक की कार्यशैली और उनके समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा, “नितिन कौशिक ने हमेशा समाज और धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाया है। बजरंग दल के नगर अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति न केवल संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह समाज को भी सशक्त और संगठित करेगा।”डा .संजीव शर्मा ने कहा कि नितिन कौशिक ने अपने जीवन में जो योगदान दिया है, वह दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत है, और उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में बजरंग दल अपने उद्देश्यों को और अधिक सशक्त तरीके से पूरा करेगा।सम्मान समारोह के दौरान नितिन कौशिक ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, “यह मेरे लिए एक गर्व का क्षण है कि मुझे इस संगठन की सेवा करने का मौका मिला है। मैं अपने सभी वरिष्ठों और सहयोगियों का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं पूरी ईमानदारी से समाज और संगठन की सेवा करूंगा और संगठन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।”कार्यक्रम में नितिन कौशिक को स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेंट किए गए। उनके सम्मान में ब्राह्मण समाज की ओर से एक विशेष अभिनंदन पत्र भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव शर्मा, राहुल भारद्वाज ,पुनीत तिवारी, संदीप मिश्रा , धीरू त्रिपाठी, मोहित कौशिक, अरविंद मिश्रा,आशुतोष शर्मा , देव शर्मा, आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर