27 C
Rudrapur
Tuesday, July 22, 2025

आर.ए.एन. स्कूल में संसद गठन समारोह का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में 21 जुलाई 2025 को भव्य संसद गठन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह, प्रोजेक्ट ऑफिसर, डिज़ाइन इनोवेशन सेंटर, आईआईएम काशीपुर थे। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के संस्थापक विंग कमांडर एच.के. राय रहे। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पौधा भेंट कर किया गया।


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था नव-निर्वाचित छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह। इस वर्ष के मुख्य छात्र के रूप में प्रखर अग्रवाल, मुख्य छात्रा के रूप में संपदा तिवारी, डिप्टी मुख्य छात्रा के रूप पलछिन अधिकारी, उपमुख्य छात्र के रूप में अर्नव जैन तथा उपमुख्य छात्रा के रूप में तनिष्का को चुना गया। अन्य संसद सदस्यों में खेलकूद प्रभारी अक्ष गोयल, नव्या कपूर, अनुशासन प्रमुख: मानवसा खेडा़, नंदिनी अग्रवाल, उप अनुशासन प्रमुख: सार्थक पध्लानी, भवनीत कौर, सदन प्रमुख: शोभित अग्रवाल, प्रांजल बिंदल, रक्षिता अरोड़ा, स्नेहा शुक्ला। सभी चयनित छात्रों ने निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ ली और विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया।

पिछले 3 से 4 वर्षों में लगातार 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 70 विद्यार्थियों को श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना भनोट ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नेतृत्व वह गुण है जो आत्म-अनुशासन एवं स्पष्ट दृष्टिकोण प्रदान करता है। विद्यालय के चेयरमैन विंग कमांडर एच.के. राय ने सभी निर्वाचित संसद सदस्यों को आशीर्वाद दिया और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण उत्साह और मेहनत के साथ करें। उन्होंने कहा कि उन्हें विद्यालय को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है और अपने कार्यों से विद्यालय, शिक्षकों तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित करना है।

मुख्य अतिथि संजय कुमार सिंह जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक मनुष्य के भीतर कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है, जिसे पहचान कर निखारना हमारा दायित्व है। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थियों में जिज्ञासा बनी रहनी चाहिए और हमें कक्षा में नवाचारपूर्ण विचारों का उपयोग करके उनके कौशल का विकास करना चाहिए। अंत में विद्यालय प्रबंधक मोहित राय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए चयनित संसद सदस्यों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर