न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर ने सीनियर पुरुष वर्ग की जिला क्रिकेट टीम की घोषणा की दी है। 15 सदस्यीय टीम की कमान उत्तराखंड रणजी खिलाड़ी अवनीश सुधा को दी है। टीम में अवनीश सुधा (कप्तान) अभिमन्यु सिंह, जतिन विर्क, प्रखर वर्मा, नीतीश जोशी, आर्यन चौधरी, रवि यादव, शशांक पंत, मोहम्मद आसिम, विकास, विनय, सिमरनजीत सिंह, मोहम्मद फैज, हरमन सिंह व राहुल को जगह दी है। टीम के मुख्य कोच कदिर खान सहायक कोच रितिक सिंह, बैटिंग कोच मो. इकरार, बॉलिंग कोच सुनील यादव, टीम फिजियो शुभम नौटियाल को रखा गया है। पूरी टीम को कनॉट इंफ्राटेक रुद्रपुर के एमडी तनवीर सिंह विर्क द्वारा क्रिकेट ड्रेस प्रदान की गई।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया है कि यह टीम 25 मार्च से नैनीताल जिले में होने वाली अंतर्जनपदीय जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। जिससे प्रतियोगिता में उत्तराखंड की सीनीयर टीम का चयन किया जाएगा। उधम सिंह नगर का पहला मैच बागेश्वर से 25 मार्च को, दूसरा मैच चंपावत से 27 मार्च को, तीसरा मैच हरिद्वार से 29 मार्च को, चौथा मैच टिहरी से 31 मार्च को तथा अंतिम मैच अल्मोड़ा से 1 अप्रैल को होगा।