21.2 C
Rudrapur
Saturday, October 18, 2025

रेनबो पब्लिक स्कूल में वार्षिक प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण समारोह’, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। शहर के सुपरिचित ‘रेनबों पब्लिक स्कूल’ में विगत वर्षों की भाँति वार्षिक प्रतिभा सम्मान एवं परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं (कक्षा 10 व 12) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी 35 छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं धनराशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं के साथ अतिरिक्त परिश्रम एवं निर्देशन देने वाले शिक्षको को भी सम्मानित किया गया।


कक्षा 12 की अनुष्का प्रजापति को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं जगदीश चंद्र मलिक मेमोरियल पुरस्कार 21000/- की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले वैभव भटनागर को 5100 रु. की धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य कक्षा 12 के प्रतिभावान छात्र गुरप्रीत ठुकराल, मेघा रानी, प्रव्यूषिका बिष्ट, आशीष कुमार, कुनालरावत, वंशिका धामा, कार्तिक सरोला, रोहित सिंह नेगी, आशीष कुमार गुप्ता, महेन्द्र प्रजापति को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा 10 के अन्य प्रतिभावान छात्र आर्यन चंदेल, सनी गुप्ता, रोहित गुप्ता, लव कुमार, सृष्टि अग्रवाल, सूर्याशं सिसोदिया, देशरत्न श्रीवास्तव, कामना तिवारी, नमन कुमार, शुभम विष्ट, मोहित पाल, काव्य सिंह, मंयक पाण्डेय, अराध्या सिंह, अस्मीत सिंह, सिद्धार्थ तिवारी को भी धनराशि, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सामान्य ज्ञान एवं हिन्दी ऑलम्पयाड में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र अविनाश रावत, श्रेया गुप्ता, यामिनि भटट को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि यस बैंक के ब्रांच हेड एवं वाइस प्रेसीडेंट विपुल त्यागी का विद्यालय प्रबंधक संजीव मलिक ने डायरेक्टर गीतांजली मलिक, प्रधानाचार्य संजय अग्रवाल, उपप्रधानाचार्य स्मिता पाठक एवं शिक्षिका अनुपम मिश्रा एवं शोभा विष्ट के साथ स्मृति चिहन और गुलदस्ता भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम के शुभारम्भ का संकेत दिया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यकम का भी आयोजन किया गया, जिसमें अंशु उपाध्याय और अर्जुन के कुशल निर्देशन में छात्राओ द्वारा गाए गए मोटीवेशनल समूह गीत ने सबका मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त समूह नृत्य भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन विमला वनकोटी एवं सीमा त्यागी ने किया। मुख्य अतिथि ‘विपुल तिवारी ने समस्त मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने उदबोधन में उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन क संस्मरण भी साझा किए और छात्र छात्राओं का समय का सदोपयोग, शिक्षकों का सम्मान एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए नियमित दिनचर्या की प्रेरणा दी।

प्रबंधक संजीव मलिक ने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया एवं छात्र छात्राओं सहित उनके माता-पिता व शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होने विद्यालय के संस्थापक एवं जे. सी. मलिक को याद किया, जिनकी स्मृति में विद्यालय को सर्वोच्च पुरस्कार धनराशि चेक सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को हर वर्ष प्रदान किया जात है। प्रधानाचार्य संजय अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित जन समूह का आभार व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा उत्तम स्वाध्य, नियमित दिनचर्या एवं लक्ष्य की दिशा में सतत प्रयास सफलता की प्रथम सीढ़ी है।
कार्यक्रम का समापन उपप्रधानाचार्या स्मिता पाठक’ के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। सुश्री पाठक ने कहा इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है, जिसके लिए प्रबंधन कमेंटी धन्यवाद की पात्र है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर