27.7 C
Rudrapur
Saturday, July 26, 2025

आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल में इंटरैक्ट क्लब का निवेश समारोह सम्पन्न, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें


न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। आर.ए.एन. पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में इंटरैक्ट क्लब का निवेश समारोह अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन राजेन विद्यार्थी (जिला गवर्नर, रोटरी क्लब) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में विंग कमांडर एच.के. राय (अध्यक्ष, आर.ए.एन. एजुकेशन सोसायटी), रोटेरियन अनिल जोशी (जिला इंटरैक्ट कमेटी चेयर) एवं रोटेरियन ओम सिंघल जी उपस्थित रहे।

विशेष अतिथियों के रूप में रोटेरियन अमित सिंगला (अध्यक्ष, रोटरी क्लब रुद्रपुर), रोटेरियन रोटेरियन मोहित राय (निदेशक, आर.ए.एन. एजुकेशन सोसायटी), रोटेरियन मनोज अग्निहोत्री, रोटेरियन मनोज खेडा़, रोटेरियन जय प्रकाश, रोटेरियन सुनील सोनी, रोटेरियन सुनील जोशी, रोटेरियन अनुप्रिया आईटीआर रिज्जुल मदान (डीआईआर), तथा आईटीआर लक्ष्य गोयल (एडीआईआर) समारोह में उपस्थित रहे।

अंशिका सत्संगी को स्कूल इंट्रैक्ट क्लब का अध्यक्ष तथा धैर्य छाबड़ा को सचिव के रूप में निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। विद्यालय के निदेशक मोहित राय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत नवनिर्वाचित इंटरैक्ट क्लब के सदस्यों को बैज प्रदान कर पदस्थापित किया गया। सभी सदस्यों ने अपने दायित्वों के निर्वहन तथा इंटरैक्ट क्लब के मार्गदर्शकों का पूर्ण सहयोग करने की शपथ ली। मुख्य अतिथि राजेन विद्यार्थी ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ये युवा नेता समाज के torch bearer हैं, अत: उन्हें अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग करते हुए पढ़ाई और समाजसेवा में संतुलन बनाना चाहिए। अन्य अतिथियों ने भी सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के अध्यक्ष विंग कमांडर एच.के. राय ने सभी सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अनुशासन ही जीवन की सफलता की कुंजी है और यह उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य प्रदान करेगा। सूक्ष्म जलपान केसाथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर