प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखया दमदार खेल, विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं ने लहराया परचम
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आयोजित 1ह्यह्ल ष्ठक्कस् वेटरन्स बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025 का समापन कल भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुष्कर राज जैन, अध्यक्ष, बैडमिंटन एसोसिएशन, उधम सिंह नगर रहे। विशेष अतिथियों में विष्णु सक्सेना, सचिव, बैडमिंटन एसोसिएशन, उधम सिंह नगर, रितेश बिष्ट, अध्यक्ष, बैडमिंटन एसोसिएशन नैनीताल, सुरेश कर्नाटक, अध्यक्ष, अल्मोड़ा बैडमिंटन एसोसिएशन, संजय जुनेजा, व्यापर मंडल; एवं कार्यक्रम संयोजक भूपेश घुमका की गरिमामयी उपस्थिति रही।

टूर्नामेंट में उत्तराखंड के प्रमुख जनपदों रुद्रपुर, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून, पिथौरागढ़ और चंपावत से खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कुल 155 खिलाडिय़ों की 160 प्रविष्टियों में लगभग 30 महिला और 125 पुरुष खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता का आयोजन 35+, 40+, 45+, 50+, 55+ और 60+ आयु वर्गों में 16 इवेंट्स के अंतर्गत विद्यालय के पूर्णत: वातानुकूलित इनडोर एरीना में तीन कोर्ट पर किया गया। यरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर और वाइस चेयरमैन हरमन सिंह ग्रोवर ने संयुक्त संदेश में कहा, यह टूर्नामेंट न केवल खिलाडिय़ों के कौशल और क्षमता को प्रदर्शित करता है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली, अनुशासन और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। हमें गर्व है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने इस ऐतिहासिक आयोजन की मेज़बानी की है और प्रतिभागियों को उच्च स्तरीय मंच प्रदान किया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों ने जिस जुनून और लगन से खेला है, वह वास्तव में सराहनीय है। हम सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

प्रतियोगिता के परिणाम प्रकार इस प्रकार रहे
विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दमदार खेल दिखाया। पुरुष एकल 35+ वर्ग में चेतन कुमार (यूएसएन) ने स्वर्ण, कुमुद सैनी (एचआरडब्ल्यू) ने रजत और संजय सिंह नेगी (यूएसएन) व अमित मार्तोलिया (एनटीएल) ने कांस्य पदक जीता। महिला एकल 35+ में मोनिका ठाकुर (एनटीएल) ने स्वर्ण, शिवांगी नैथानी ने रजत और बिमला आर्या व कमिनी मढवाल (डीयूएन) ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरुष युगल 35+ वर्ग में मानस साह व पवन गुप्ता (एनटीएल) ने स्वर्ण, चेतन कुमार व नवीन कुमार चौहान (यूएसएन) ने रजत और गगन पंत व संजय सिंह नेगी (यूएसएन) तथा कमलेश नेगी व लक्ष्मण (एनटीएल) ने कांस्य पदक हासिल किया।

महिला युगल 35+ में ज्योति जोशी व मोनिका ठाकुर (एनटीएल) ने स्वर्ण, कमिनी मढवाल व शिवांगी नैथानी (डीयूएन) ने रजत और बिमला आर्या व किरण सुयाल तथा अर्चना चौहान व नेहा उप्रेती (यूएसएन) ने कांस्य जीता। मिश्रित युगल 35+ में कमलेश नेगी व मोनिका ठाकुर (एनटीएल) ने स्वर्ण, सौरभ नेगी व शिवांगी नैथानी (डीयूएन) ने रजत और डी.के. जोशी व विमला आर्या तथा राहुल थपलियाल व कमिनी मढवाल (डीयूएन) ने कांस्य पदक जीता। पुरुष एकल 40+ वर्ग में मानस साह (एनटीएल) ने स्वर्ण, पवन गुप्ता (एनटीएल) ने रजत और दीप चंद्र पांडे व लक्ष्मण सिंह (दोनों एनटीएल) ने कांस्य पदक जीता। महिला एकल 40+ में ज्योति जोशी ने स्वर्ण, बिमला आर्या ने रजत और नेहा उप्रेती (यूएसएन) व रचना शर्मा (एनटीएल) ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरुष युगल 40+ वर्ग में मानस साह व पवन गुप्ता (एनटीएल) ने स्वर्ण, दिवस बिष्ट व लक्ष्मण सिंह रावत ने रजत और राहुल थपलियाल व सौरभ नेगी (डीयूएन) तथा दीप चंद्र व नवनीत (यूएसएन) ने कांस्य पदक हासिल किया।

मिश्रित युगल 40+ में दीप चंद्र व ज्योति ने स्वर्ण, पवन गुप्ता व किरण सुयाल (एनटीएल/यूएसएन) ने रजत और लक्ष्मण सिंह रावत व रितिका तथा डॉ. अखिलेश व बिमला आर्या (एनटीएल) ने कांस्य पदक जीता। पुरुष एकल 45+ वर्ग में दीप चंद्र पांडे (एनटीएल) ने स्वर्ण, अमित अग्रवाल (यूएसएन) ने रजत और डॉ. अखिलेश (एनटीएल) व महेंद्र सिंह (एम) ने कांस्य पदक प्राप्त किया। मिश्रित युगल 45+ में चंदन सिंह पंवार व महेश कंडवाल (डीयूएन) ने स्वर्ण, दीप चंद्र पांडे व दिवस बिष्ट (एनटीएल) ने रजत और अखिलेश व डी.के. जोशी तथा गजेंद्र व महेंद्र सिंह (एम) ने कांस्य पदक जीता
। पुरुष एकल 50+ वर्ग में चंदन सिंह पंवार (डीयूएन) ने स्वर्ण, महेश कंडवाल ने रजत और डी.के. जोशी व संतोष कुमार (एनटीएल) ने कांस्य पदक जीता। पुरुष युगल 50+ में चंदन सिंह पंवार व महेश कंडवाल (डीयूएन) ने स्वर्ण, डी.के. जोशी व एस.सी. कर्नाटक ने रजत और प्रभाकर जोशी व संतोष कुमार (एनटीएल) तथा महेंद्र सिंह नैयाल व मनीष थपलियाल (डीयूएन) ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरुष एकल 55+ में आई.एस. रावत (डीयूएन) ने स्वर्ण, मनीष थपलियाल ने रजत और विष्णु गिरी गोस्वामी व राजकुमार सिंह (यूएसएन) ने कांस्य पदक जीता। पुरुष एकल 60+ में आई.एस. रावत (डीयूएन) ने स्वर्ण, अरविंद पांडे ने रजत और नरेंद्र भुटियानी (एनटीएल) व शकील अहमद (डीयूएन) ने कांस्य पदक हासिल किया। पुरुष युगल 60+ वर्ग में मनमोहन सिंह व नरेंद्र भुटियानी (एनटीएल) ने स्वर्ण, अरविंद पांडे व भुवन चंद्र जोशी ने रजत और आई.एस. रावत व शकील अहमद (डीयूएन) तथा डॉ. धीरज गोयल व डॉ. राजेश मित्तल ने कांस्य पदक प्राप्त किया।