न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। वेतन न मिलने से उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन में आक्रोश छा गया। उन्होंने सहायक महाप्रबंधक का घेराव करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। रोडवेज कर्मियों कहना था उन्हें कई माह से वेतन नहीं मिला। जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है और उनका मनोबल टूट रहा है।

उन्होंने कहा वेतन न मिलने कारण उन्हें काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और पारिवारिक परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें 7 अगस्त से पहले वेतन का भुगतान कर दिया जाए अन्यथा व 8 अगस्त से कार्य का बहिष्कार कर देंगे जिसके जिम्मेदारी रोडवेज प्रबंधन को होगी।
इस दौरान जयप्रकाश यादव, मनमोहन सिंह, कौशल यादव,धर्मपाल कंबोज, मनिंदर सिंह, जयपाल सिंह राणा, प्रताप सिंह, वीरेंद्र कुमार, जगजीत सिंह, सुनील कुमार, लाल कुमार आदि थे।